Home » आगरा में आये 40 विदेशी लापता, प्रशासन-स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, होटलों पर हो सकती है कार्रवाई

आगरा में आये 40 विदेशी लापता, प्रशासन-स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, होटलों पर हो सकती है कार्रवाई

by admin
40 foreigners who came to Agra missing, there is a stir in the administration-health department, action can be taken against hotels

Agra. स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। आगरा से 40 विदेशी लापता हो गए हैं। संभावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट अलर्ट के बीच ताजनगरी में विदेशों से आने वाले पर्यटकों पर विशेष रूप से निगाह बनाए हुए हैं लेकिन जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और एलआईयू की आंखों से आगरा में 40 विदेशी चूक गए हैं, जो इस समय लापता है। विदेशियों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (Local intelligence Unit) की टीमें लगी हैं।

होटल के रजिस्टर में गलत पता दर्ज

आपको बताते चलें कि जो 40 विदेशी आगरा से लापता हुए हैं उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि विदेशियों ने होटल के रजिस्टर में गलत नाम और पता भी लिखाया है। इतना ही नहीं संपर्क करने पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। लिहाजा विदेशियों की ट्रेसिंग नहीं हो पा रही। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इस घटना ने ताजनगरी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

विदेश से आए 127 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में 56 देशों की यात्रा करके आए यात्रियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बीते नवंबर माह में 172 अंतरराष्ट्रीय यात्री ताजनगरी आए हैं। जो होटलों में ठहरे। विदेश की यात्रा करके आए लोगों की पासपोर्ट ट्रैकिंग की गई तो 40 ऐसे विदेशी यात्री सामने आए हैं जो लापता हैं। जिनकी अभी तक पासपोर्ट ट्रैकिंग नहीं हुई है। इन्होंने होटल के रजिस्टर में गलत मोबाइल नंबर, गलत नाम और पता दर्ज कराया है। जब होटल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो पता चला कि ये लोग एक दिन रुकने के बाद यहां से दूसरी जगह चले गए हैं। इसकी वजह से इन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। हमने 40 विदेशियों की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को सौंपी है। 130 विदेशियों की जांच में 127 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 3 विदेशी यात्रियों के नमूनों की जांच अभी आना बाकी है।

होटल प्रबंधन के खिलाफ होगी कार्रवाई

सीएमओ ने बताया कि जिले में जो 40 विदेशी यात्री लापता हुए हैं। इसमें होटल प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही है। जिलाधिकारी ने ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जब विदेशी यात्री ने अपना पासपोर्ट और ट्रैवल हिस्ट्री बताई होगी तो फिर उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर कैसे गलत दर्ज किए गए हैं। ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ विदेशियों की सूचना छिपाने पर महामारी फैलाने के आरोप का मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

इस नंबर पर दें विदेशों से यात्रा करके आए लोगों की सूचना

उन्होंने बताया कि ओमीक्रॉन वैरिएंट के चलते अलर्ट जारी है। ऐसे में जनता से अपील है कि वे मोहल्ले, कॉलोनी, बस्ती या होटल में विदेश की यात्रा करके लौटे व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम 0562-2600412 पर दे सकते हैं। जिससे विदेश की यात्रा करके आए लोगों की 8 दिन में ही आरटीपीसीआर जांच कराई जा सके। कोरोना का संक्रमण फैसले से पहले उसे कंट्रोल किया जा सके।

Related Articles