Home » आगरा-झांसी की 4 ट्रैन दो दिन के लिए निरस्त, 6 ट्रैन रेग्युलेट के चलते होगी प्रभावित

आगरा-झांसी की 4 ट्रैन दो दिन के लिए निरस्त, 6 ट्रैन रेग्युलेट के चलते होगी प्रभावित

by admin
Delhi-bound train delivered to Jaipur, stir in railway administration, sought clarification

Agra. आगरा रेल मंडल के अंतर्गत आगरा से धौलपुर के बीच जाजऊ रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण रेलवे ने आगरा-झांसी की चार ट्रेनों को दो दिन के लिए निरस्त किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को रेग्युलेट किया जाएगा। इस कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल के अंतर्गत जाजऊ स्टेशन पर तीसरी लाइन के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस काम के चलते रेलवे द्वारा 9 व 10 दिसंबर का ब्लॉक लिया गया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 11807 झांसी-आगरा कैंट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11901 झांसी-आगरा कैंट एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 11902 आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस 9 व 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को रेग्युलेट करके निकाला जाएगा

इसके अलावा ट्रेन संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग, ट्रेन संख्या11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 14624 पातालकोट एक्सप्रेस, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस,12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन,12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन को पांच से 50 मिनट तक रेग्युलेट किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles