Home » फैक्ट्री में पकड़ा नकली शराब का ज़खीरा, मौके पर 4 गिरफ़्तार

फैक्ट्री में पकड़ा नकली शराब का ज़खीरा, मौके पर 4 गिरफ़्तार

by pawan sharma

मथुरा। स्वाट टीम व थाना राया पुलिस के साथ आबकारी टीम को संयुक्त कार्रवाई में उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब टीम ने मुखबिर की सूचना पर राया थाना क्षेत्र के नगला चिकन में छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। छापामार टीम ने इस कार्यवाही के दौरान नकली शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री, 384 पेटी अवैध शराब मार्का गुड इवनिंग नगीना ब्रांड 384 पेटी नकली देसी शराब, 1000 मलिक 13 सील पैकिंग मशीन, 1,26,000 नकली ढक्कन, 4640 खाली पव्वे, 1,58,000 628 रेपर, 4207 बारकोड आदि सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो नकली शराब बनाकर सप्लाई किया करते थे।

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुकेश पुत्र दुर्गपाल के यहां अवैध रूप से चल रही नकली देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है जिस पर स्वाट और क्षेत्रीय पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कार्यवाही की तो नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।

मौके से राधेश्याम पुत्र देवी राम निवासी करतला थाना बागवाला जिला एटा, दिलशाद पुत्र बाबूराम निवासी करतला थाना बागवाला जिला एटा, राजपाल पुत्र मुकुंद सिंह निवासी करतला थाना बागवाला जिला एटा, संतोष पुत्र सियाराम करतला थाना बागवाला जिला एटा, मुकेश पुत्र भूप सिंह निवासी करतला थाना बागवाला जिला एटा, जमुना प्रसाद पुत्र बाबूराम निवासी प्रमिला नगर थाना उझानी जिला बदायूंको गिरफ्तार किया गया किया है। वहीं अभियुक्त मुकेश पुत्र दुर्गपाल निवासी नगला थाना राया मथुरा मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा प्रयास किए जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment