Home » कोरियर कर्मी से 35 लाख रुपए की लूट का हुआ ख़ुलासा, 7 गिरफ़्तार

कोरियर कर्मी से 35 लाख रुपए की लूट का हुआ ख़ुलासा, 7 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र में लाखों रुपयों की लूट का खुलासा मंटोला पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लूट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो जनपद आगरा, जनपद एटा और जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। बताते चलें कि मंटोला थाना क्षेत्र में यमुना किनारे रोड पर कोरियर कर्मी के साथ में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

एसएसपी आगरा के मुताबिक मंटोला थाना क्षेत्र में कोरियर कर्मी के साथ लाखों रुपयों की लूट का खुलासा करने के साथ-साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस को 35 लाख रुपए लूट की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने तत्काल खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था। इस मामले में आरोपियों से दो लाख सत्रह हजार रुपये नगद और लूट की घटना में शामिल मोटरसाइकिल और लूट के पैसों से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखा पढ़ी करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है तो वहीं इस मामले में पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Related Articles