Home » आगरा में बीएसयूपी के 3264 मकान होंगे ध्वस्त, ADA इंजीनियरों ने गरीब के आशियाने के साथ किया खिलवाड़

आगरा में बीएसयूपी के 3264 मकान होंगे ध्वस्त, ADA इंजीनियरों ने गरीब के आशियाने के साथ किया खिलवाड़

by admin
Scam in Mayawati's BSUP scheme, report will come on September 15, the neck of the culprits will be trapped

आगरा। अपनी छत के लिए तरस रहे शहरी गरीबों के आशियानों के साथ आगरा के इंजीनियरों ने ऐसा खिलवाड़ किया कि एक दिन रहे बिना ही नरायच में बनाए गए बीएसयूपी के 3264 मकान ध्वस्त किए जाएंगे। आगरा विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने 3584 मकानों का निर्माण कराया था। आईआईटी रुड़की की जांच रिपोर्ट में केवल 320 भवन ही रहने लायक पाए गए। बाकी 3264 मकान ध्वस्त करने की सिफारिश की है।

बेसिक सर्विस फॉर अरबन पूअर (बीएसयूपी) आवास योजना के तहत नरायच में बने 3584 भवनों की जांच आईआईटी रुड़की ने मार्च में शुरू की थी। इसकी जांच रिपोर्ट आगरा विकास प्राधिकरण को बुधवार को सौंप दी गई। नरायच में 3640 मकान बनाए जाने थे, लेकिन एडीए ने यहां 3584 मकान बनाए। बेहद घटिया गुणवत्ता के भवनों के कॉलम और बीम में दरारें आ गईं। आईआईटी रुड़की को 67.50 लाख रुपये देकर एडीए ने जांच कराई थी कि यह भवन अब रहने लायक हैं या नहीं। आईआईटी ने 3264 मकानों को जर्जर बताते हुए रहने लायक नहीं माना है। केवल ए, बी और सी ब्लॉक के 320 भवन ही रहने लायक बताए गए हैं, जिनका निर्माण शुरुआती दौर में किया गया। इन मकानों पर 127 करोड़ रुपये की लागत आई थी। 3264 मकानों पर खर्च हुए 115 करोड़ रुपये बर्बाद हो जाएंगे। इन मकानों में एक भी दिन कोई आवंटी नहीं रह पाया।

एडीए के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘आईआईटी रुड़की की टीम की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। केवल 320 भवन ठीक हालत में हैं, जहां रहा जा सकता है। बाकी भवन रहने लायक नहीं हैं। शासन को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी। ध्वस्तीकरण का फैसला शासन से होगा। जिन इंजीनियरों ने इन मकानों को बनाया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।’

नरायच में एडीए के तत्कालीन इंजीनियरों द्वारा शहरी गरीबों के लिए बनाए गए 3584 मकानों में इतना घटिया निर्माण कराया गया कि कॉलम में दरारें आ गईं और सरिया बाहर निकल आईं। ठेकेदार द्वारा निर्माण को देखा ही नहीं गया। कॉलम में बड़ी बड़ी दरारें पूरे चार मंजिल तक आ गई। यह भवन कभी भी गिर सकते हैं।

Related Articles