Home » ट्रेन में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल फोन बरामद

ट्रेन में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल फोन बरामद

by admin
3 vicious thieves arrested for stealing in train, mobile phone with gold and silver jewelery recovered

Agra. चलती ट्रेनों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन रेल प्रहरी” के अंतर्गत जीआरपी द्वारा 1 फरवरी को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 4 चोरी के मोबाइल फोन और सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। जीआरपी ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम 32 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र मानिक चन्द निवासी एमनपुरा थाना बाह, 35 वर्षीय राजू उर्फ राजेश आर्य पुत्र अशोक आर्य निवासी एमनपुरा थाना बाह और 45 वर्षीय संजय पुत्र विजय बहादुर निवासी थाना विधूना जनपद औरैया बताया गया है।

बरामदगी का विवरण:-

जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन शातिर अपराधियों से 4 अदद मोबाइल फोन , दो अदद चैन , दो अदद अंगूठी, एक मंगल सूत्र (सभी सोने की ) व एक जोड़ी पायल चांदी की बरामद की है, जिनकी कीमत तकरीबन 3,00,000 रू बताई गई।

संयुक्त चेकिंग टीम ने इन शातिर अपराधियों को प्लेटफार्म नं0 4/5 झांसी साईड बने बन्द पड़े शौचालय के पास रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट के पास से गिरफ्तार किया है।

अपराध का तरीक़ा:-

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त चोरियां वे रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के आसपास ट्रेनों में करते हैं। ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्री अपने मोबाइल फोन चार्जिग पर लगाकर सो जाते है या इधर उधर हो जाते है। उसी समय वे मौके का फायदा उठाकर फोन व बैग , पर्स आदि कीमती सामान चोरी करके निकल जाते हैं। चोरी किये गये मोबाइल फोन व कीमती सामान आदि को आते जाते लोगों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते हैं। जिससे अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते है ।

Related Articles