आगरा। आज शनिवार आगरा में कोरोना संक्रमित के 3 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 2 केस थाना हरीपर्वत के अंतर्गत घटिया आजम खां क्षेत्र के कोरोना संक्रमित वरिष्ठ चिकित्सक के संपर्क में आने से हुए हैं। वहीं तीसरा केस भी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से हुआ है। 3 नए मामले सामने आने के बाद अब आगरा में कोरोना संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है।
बताते चलें कि घटिया आजम खां क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी। जिसमें बीते दिन शुक्रवार को कंपाउंडर कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद आज दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
आगरा डीएम पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना से संबंधित केस 92 हैं, जिसमें 8 ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। वहीं जानकारी दी गई कि आज शाम तक दो कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।