फ़िरोज़ाबाद। नगर सिरसागंज उप जिलाधिकारी राम सूरत पांडेय ने सिरसागंज के ग्राम नगला धुरे से छापामार कर मौके से 250 सरकार राशन की बोरी जब्त कर ली जो कालाबाज़ारी को लाई जा रही थी। मामला तहसील सिरसागंज के अंतर्गत ग्राम धातरी का है जहाँ सिरसागज उप जिला अधिकारी राम सूरत पांडेय को सूचना मिली कि ग्राम नगला धूरे में दौ ट्रेक्टर ट्रोली में कालाबाजारी के लिये सरकारी राशन लोड किया जा रहा है।
सूचना पर उप जिलाधिकारी राम सूरत पांडेय एवं सप्लाई इंस्पेक्टर ने तुंरत मौके पर पहुँचकर 250 सरकारी राशन की बोरी जो कालाबाजारी को लाई जा रही सरकारी राशन को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि ग्राम धातरी का सरकारी राशन कोठा निरस्त होने के बाद सिरसागंज तहसील के ग्राम भदेसरा में अटैचमेंट कर दिया था लेकिन राशन का स्टॉक ग्राम नगला धुरे में मिला।
एसडीएम का कहना है कि जांच पडताल के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।