Home » निष्पक्ष कार्यवाई के लिए सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी ने आईजी जोन को दिया ज्ञापन

निष्पक्ष कार्यवाई के लिए सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी ने आईजी जोन को दिया ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा। राष्ट्रीय सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमील उददीन कुरैशी के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आई जी आगरा जोन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने सदर भट्टी में हुए पथराव मामले में चल रही पुलिस कार्यवाही में निष्पक्षता बरतने और बेकसूर को जेल न भेजे जाने की मांग की। इसको लेकर सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी ने एक ज्ञापन आईजी आगरा जोन को सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में मॉब लीचिंग के दौरान एक मुस्लिम युवक की हत्या हुई थी। समाज के लोग सिर्फ मॉब लीचिंग का विरोध करते हुए प्रशासन की ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उस घटना को बवाल का अंजाम दे दिया। पुलिस ने कई मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी की है जो बेकसूर है। कुछ फर्जी तरीके से इस मुक़दमे में नाम लिखाकर लोगों को फँसाया भी गया है। ऐसे लोगों के नाम मुकदमे से निकाले जाए।

आई जी जोन ने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों को दिया है।

इस दौरान मलिक अजीम, हाजी बिलाल, हाजी असलम, बाबू चिरागउददीन, नदीम नूर, अकबर कुरैशी, हाजी शाहीद, हसीन शामशी, हाजी इमरान, परवेज़ खान, अमजद कुरैशी, मल्लो पहलवान आदि लोग

Related Articles

Leave a Comment