आगरा। डकैती, गैंगस्टर और पुलिस मुठभेड़ मामले में फरार चल रहे 25000 का इनामी बदमाश कैलाश उर्फ करुआ त्यागी आखिरकर थाना खेरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को इस शातिर अपराधी की काफी समय से तलाश थी। आगरा जिले में इस शातिर बदमाश ने कई पकड़ और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। इस शातिर बदमाश के गिरफ्तार होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। थाना खेरागढ़ पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर से शातिर बदमाश की मध्य प्रदेश में होने की सूचना मिली। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देकर शतिर बदमाश कैलाश उर्फ करुआ पुत्र नोबत सिंह निवासी सियापुर थाना मानिया धौलपुर राजस्थान को छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
यह शातिर बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार का इनाम भी था। इस शातिर बदमाश ने 2015 में इरदतनागर से एक पकड़ की वारदात को अंजाम दिया था और हाल ही में सैंया थाने में एक मोटरसाइकिल सवार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना खेरागढ़ पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।