Home » तीन चोर सहित चोरी की 13 बाइकें बरामद, खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास

तीन चोर सहित चोरी की 13 बाइकें बरामद, खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास

by admin
13 stolen bikes including three thieves recovered, criminal history is being investigated

आगरा। विगत सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर तीन चोर सहित 13 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। एसपीआरए पूर्वी के वेंकट अशोक ने प्रैस वार्ता में बताया कि विगत सोमवार की रात लगभग 8:55 बजे फतेहाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर धौर्रा कट के पास वेरियर डाल कर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो व्यक्ति बाइक पर आते हुऐ दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रोकने के लिए इशारा किया तभी बाइक सवारों ने तेजी से मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उझावली कट के पास दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा कडाई के साथ पूछताछ करने पर बाइक को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे फतेहाबाद के टोल के पास से चोरी करने की बात स्वीकार किया।

तलाशी लेने पर एक तमंचा और एक छुरा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस तमंचे से लोगों को डराने और धमकाने के लिए प्रयोग करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे उझावली अंडर पास के पास से बीहड से 12 चोरी की। पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया कि ये बाइक उन्होंने अलग अलग स्थानों से चोरी की है। इन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस द्वारा बाइकों के स्वामियों का पता चालान एप से पता लगाया जा रहा है।

13 stolen bikes including three thieves recovered, criminal history is being investigated

अभियुक्तों से नाम व पता पूछने पर अपने नाम बौबी पुत्र नाथूराम निवासी मौहल्ला कालीनगर बाईपास रोड कस्वा फतेहाबाद हाल निवासी गांव नंदापुरा थाना निबोहरा, धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र मुन्ना लाल निवासी बाईपास रोड कस्वा फतेहाबाद तथा तीसरे ने अपना नाम विजय पुत्र रामसेवक निवासी गांव पुरा नत्था थाना पिनाहट बताया।

एसपीआरए ने बताया कि तीनों अभियुक्त बडे ही शातिर किस्म के वाहन चोर है। जिन्होंने जनपद आगरा के अतिरिक्त आसपास के जनपदों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके संबंध में जनपद आगरा के अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,उप निरीक्षक नीरज मिश्रा प्रभारी क्राइम ब्रांच आगरा, उपनिरीक्षक बृजकिशोर, अरुण कुमार थाना फतेहाबाद, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, पंकज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, मुन्नालाल थाना फतेहाबाद, आदेश त्रिपाठी सर्विलांस टीम, कांस्टेबल रियाजुद्दीन ऐलेंद्र सिंह, भोला आदि थे।

Related Articles