आगरा। पिछले दिनों भाजपा से दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जाट समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस अभद्र टिप्पणी के कारण जाट समाज में रोष व्याप्त है। इस बयान पर दिल्ली की भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ती जा रही है।
मंगलवार को आगरा जगनेर रोड पर जाट समाज की करीब महिलाएं एकत्रित हुई और समाज की एकता का सन्देश देते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रदर्शन के दौरान जाट समाज की महिलाओं ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भाजपा नेतृत्व से सांसद मीनाक्षी लेखी पर कार्यवाही की मांग की।
पिछले दिनों भाजपा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती वाले बयान पर पलटवार किया था और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जाटों के गांव में जो सबसे ज्यादा दारू पीता है और जो सबसे ज्यादा कमजोर होता है वो ही सरपंच को चैलेंज करता है, ऐसी ही स्थिति इस समय राहुल गांधी की है।
सांसद मीनाक्षी लेखी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि भाजपा सांसद जातिगत टिपणी कर माहौल बिगड़ना चाहती है।
समाजसेविका सावित्री चाहर का कहना था कि भाजपा सांसद ने अपने इस बयान से जाट समाज की भावनाओं को आहत किया है। इस बयान पर सांसद को तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये और ऐसा न करने पर भाजपा नेतृत्व को उनकी सदस्यता रद कर देनी चाहिए।