Home » मछली पकड़ने के जाल में फंसा 12 फ़ीट लम्बा अजगर, मचा हड़कंप

मछली पकड़ने के जाल में फंसा 12 फ़ीट लम्बा अजगर, मचा हड़कंप

by pawan sharma

आगरा। अछनेरा के गांव नया बांस में आज सुबह तब हड़कंप मच गया जब एक 12 फुट लंबे और करीब 40 किलो वज़न का अजगर मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फस गया। गांव में ही खारी नदी में गांव वालों ने मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था जिसमे अजगर फस गया था। गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर दी जिसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस को मामले से अवगत कराया गया।

सूचना प्राप्त होते ही वाइल्डलाइफ एसओएस से 2 रेस्क्यूर की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने सफलतापूर्वक अजगर सांप के गले से जाल निकाला। 12 फुट लंबे अजगर को फिलहाल देख रेख में रखा गया है जिसके बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अजगर के सफल रेस्क्यू के बाद टीम ने मथुरा के ततरौता गांव के एक खेत से 9 फुट लंबा अजगर और पास ही के शहजादपुर गांव से एक कोबरा सांप भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। बता दें कि कोबरा सांप करीब 30 फुट गहरे कुँए में गिर गया था जिसे बाद में बहार निकाल लिया गया। तीनो ही सांप फिलहाल देख रेख में रखे गए है और जल्द ही वापस जंगल में रिलीस किये जायेंगे।

कार्तिक सत्यनारायण, सह-संस्थापक, वाइल्डलाइफ एसओएस का कहना था कि अजगर सांप काफी अच्छी तैराकी करते है, जिसके चलते वह ज़्यादातर पानी वाली जगह के पास ही रहते है। ऐसे मामले बहुत ही सामान्य है जिसमे मछुआरों द्वारा बिछाये गए जाल में सांप फस जाते हैं। कुछ समय पहले ही हमारी टीम ने आगरा के ही बरौली गुज्जर गांव से 4 फुट लंबा अजगर रेस्क्यू किया था जो कि मछली के जाल में फस गया था।

बैजुराज एमवी, डायरेक्टर, संरक्षण प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ एसओएस का कहना था कि अजगर का वजन करीब 40 किलोग्राम है, इतना ज्यादा वजन होने के कारण टीम के लिए उसे रेस्क्यू करना और भी ज़्यादा मुश्किल था। अजगर को फिलहाल मेडिकल उपचार और देख रेख में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Comment