आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए रातों-रात 105 करोड़ की लागत से बनाई गई फतेहाबाद रोड़ की सड़क 3 महीने में ही धंस गई। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इस सड़क को मॉडल सड़क के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा था। वहीं इसका यह हाल तब हुआ है, जबकि लॉकडाउन के कारण दो महीने से इस पर ट्रैफिक नहीं चल रहा है।
बताते चलें कि 24 फरवरी को दीदार-ए-ताज के लिए आए ट्रंप के आने से ठीक पहले यह सड़क स्मार्ट सिटी द्वारा आईटीसी मुगल से लेकर टीडीआई मॉल तक (फतेहाबाद रोड) रातों रात बनाई गई थी। यहां पानी की पाइप लाइन के ऊपर सड़क का निर्माण किया गया था। स्मार्ट सिटी के काम को लेकर पीडब्ल्यूडी ने फरवरी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड को चेतावनी भी दी थी। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने कहा था कि मिट्टी का कॉम्पेक्शन ठीक नहीं है और सड़क निर्माण के दौरान उसके धंसने की आशंका है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के आगमन के कारण आनन-फानन में काम निपटा दिया गया।
स्मार्ट सिटी कंपनी के महाप्रबंधक धर्मवीर गुप्ता का कहना है कि फतेहाबाद रोड जिस-जिस जगह से धंसी है, वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से ठीक एक दिन पहले पानी के लीकेज हुए थे।
ट्रंप के आने से ठीक पहले इसे तैयार करने के बाद स्मार्ट सिटी के अफसरों ने इसे मॉडल रोड बताया था। रविवार सुबह कई जगह सड़क पर गड्ढे हो गए, क्योंकि सड़क धंस गई। होटल क्रिस्टल सरोवर के सामने दो जगह सड़क धंस गई।