Home » आगरा की इन ग्राम पंचायत में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनशन, जायज़ा लेने पहुंचे डीएम

आगरा की इन ग्राम पंचायत में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनशन, जायज़ा लेने पहुंचे डीएम

by admin
100% vaccination done in these two gram panchayats of Agra, DM arrived to take stock

आगरा। फतेहाबाद विकासखंड ( Fatehabad) के ग्राम पंचायत रसूलपुर तथा बचोला में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर सोमवार को जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ( Prabhu Narayan Singh) ने दोनों ही गांव की जमीनी हकीकत को देखा। इस दौरान उन्होंने गांव का भी निरीक्षण किया, जहां विकास कार्यों की आवश्यकता थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद भी हमारे पास और भी चुनौतियां हैं। हमें पूरे जनपद में शत-प्रतिशत ( hundred percent) वैक्सीनेशन ( Vaccination) करवाना है।

सोमवार को जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने फतेहाबाद के ग्राम बिचोला पहुंचे। उन्होंने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की। बाद में उन्होंने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि गांव में जलभराव की गंभीर समस्या है जिसके लिए जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया इसका स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने पर कोरोना के प्रति जागरूक होने और शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर ग्राम वासियों की प्रशंसा भी की।

इसके बाद जिलाधकारी फतेहाबाद विकासखंड के ही एक दूसरे गांव रसुलपुर पहुंचे, वहां भी 100% वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लाख ( 33 lakh ) लोग हैं, जिसमें से छह लाख का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। अभी भी कई लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना बाकी है। इसके लिए 191 टीमें लगाई गई हैं जिन्हें सोमवार से और बढ़ा दिया गया है। इस दौरान उनके साथ खंड विकास अधिकारी मंगल यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ए के सिंह समेत तमाम अधिकारी और दोनों ही ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles