Home » आगरा पुलिस कस्टडी में मृत सफाई कर्मी के परिजनों को दिया 10 लाख का चेक

आगरा पुलिस कस्टडी में मृत सफाई कर्मी के परिजनों को दिया 10 लाख का चेक

by admin
10 lakh check to the employee taking care of the hospital staff

आगरा। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मृत सफाईकर्मी के परिजनों को उसके निवास लोहामंडी पर एडीएम सिटी व एसपी की मौजूदगी में 10 लाख का चेक सौंपा। साथ ही सरकार की ओर से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया। मृतक के भाई सोनू नरवार से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की फोन पर बात कराई। दिनेश शर्मा ने मृतक के परिवार के सरकार व प्रशासन के साथ होने व निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की बात कही।

थाना जगदीशपुरा में पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस कर्मी की मौत के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीरता के साथ संज्ञान में लिया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने पूरे मामले से सीएम को अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी मामले की पूरी जानकारी ली। सुबह से ही मामले को लेकर एएसपी व डीएम से भी वार्ता चलती रही। मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्द हुआ है। आरोपी पुलिस कर्मी संस्पेंड कर दिए गए हैं।

भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि सफाईकर्मी ने चोरी की थी या नहीं, आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा जो बात बताई जा रही है उसकी सत्यता के लिए नई टीम का गठन किया गया है। पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच होगी। डॉक्टरों की तीन पैनलों की मौजूदगी में मृतक सफाईकर्मी का वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसकी मोनिटरिंग जिलाधिकारी करेंगे। जो सम्भव मदद होगी सरकार वह भी करेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चेक प्रदान करते समय कमल वाल्मिकी, शैलू पंडित, गौरव राजावत, मनीष साहू, अलौकिक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles