Home » हरीनाम संकीर्तन यात्रा से गुंजायमान हुआ एमजी रोड

हरीनाम संकीर्तन यात्रा से गुंजायमान हुआ एमजी रोड

by admin

आगरा। रविवार को श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा संत श्री आशाराम जी बापू के 82वें अवतरण दिवस पर हरीनाम संकीर्तन यात्रा दीवानी चौराहे से प्रारम्भ की गयी। बापू जी की संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ उत्तरी विधानसभा विधायक जगन प्रसाद गर्ग, एम०सी० अग्रवाल और दिनेश बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित व आरती उतार कर किया।

शोभायात्रा मे ब्रज किशोर वशिष्ठ और हेमंत सिकरवार द्वारा आशाराम बापू का हरीनाम कीर्तन करते हुए सुरसदन चौराहा से नालबंद चौराहा होती हुई सुभाष पार्क पहुंची। हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत, आरती व जलपान की व्यवस्था सामाजिक संस्था निकुंज सेवा भारती, मुरलीधर मनोहार, अग्रवाल महासभा एंव विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गयी।

संकीर्तन यात्रा मे आगरा के आसपास की कई समितियों का समावेश हुआ। सभी भक्त साधक भाई-बहनो ने हरीनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र किया।

महामंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि संकीर्तन यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अछनेरा, फीरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद आदि जगह की समितियों ने बड़े हर्षौल्लास से भाग लिया।

संकीर्तन यात्रा का समापन सुभाष पार्क पर श्री विग्रह की आरती दक्षिण विधानसभा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजमोहन बंसल और विजय बंसल द्वारा की गयी। संकीर्तन यात्रा की संचालन व्यवस्था जीडी खंडेलवाल तथा अखिलेश गोयल ने संभाली। इस अवसर पर जीवतराम वासवानी, धीरज दरयानी, सुधीर यादव, लालचंद विधानी, बी०एम० मिश्रा, सी० के० सारस्वत, विजय भाई, सेवकानी जी आदि मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Comment