आगरा। योगी सरकार द्वारा पर्यटन बुकलेट से ताजमहल का नाम हटाये जाने के बाद ताजमहल को लेकर कई नेताओं के बयान आये थे। जिसमें भाजपा, सपा और AIMIM पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर कई हमले बोले। अभी यह विवाद शांत नहीं हुआ था कि इस विवाद में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी कूद गए।
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने ट्यूटर अकाउंट पर लिखा है कि ताज महल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है। उनके इस ट्वीट का आगरा आल इंडिया इत्तिहाद मुस्लेमीन के जिलाध्यक्ष ने जवाब दिया है। AIMIM आगरा जिला अध्यक्ष मो. इदरीस अली ने ट्वीट किया है कि ताज महल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है फिर भी आप को यह पता होना चाहिए इस खूबसूरत कब्रिस्तान से आप का परिवार पलता है।
इदरीस अली का कहना है कि उन्होंने ताजमहल को कब्रिस्तान बताकर ताजमहल और ताजनगरी के वाशिंदों का अपमान किया है इसलिए आगरा की जनता से आप को माफ़ी मांगनी होगी।