आगरा। नगर निकाय चुनाव के अंतिम पड़ाव के आखिरी दिन चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आगरा आए जय वीर हनुमान सीरियल में हनुमान की भूमिका अदा कर रहे निर्भय वाधवा ने भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी नवीन जैन के लिए चुनाव प्रचार किया।
दरअसल आपको बताते चलें कि सोनी चैनल पर जय वीर हनुमान सीरियल आता है। जिसमें हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार निर्भय वाधवा निकाय चुनाव के अंतिम पड़ाव में भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी नवीन जैन के लिए चुनाव प्रचार करने आगरा आये। सीरियल जय वीर हनुमान के कलाकार निर्भय वाधवा के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की भीड़ हनुमान को देखने के लिए लग गई।
हनुमान भी अपने राम नवीन जैन के लिए हाथ जोड़कर जनता से कमल खिलाने की अपील कर रहे थे। सीरियल में हनुमान की भूमिका अदा करने वाले निर्भय वाधवा का कहना है कि वह नवीन जैन से प्रभावित होकर आगरा उनका चुनाव प्रचार करने आए हैं और चुनाव प्रचार कर के वापस लौट जाएंगे।