आगरा। 26 अक्टूबर को आगरा आ रहे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ताजनगरी के लिए कई सौगातें ले कर आ रहे हैं। लखनऊ सूचना व पर्यटन सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक सीएम योगी आगरा जाएंगे और ताजमहल को भी देखेंगे। वे ताजनगरी में पर्यटन योजनाओं की समीक्षा करेंगे। 370 करोड़ की योजना आगरा को मिलेगी जिसमे 156 करोड़ की योजनाएं पर्यटन विकास के लिए होंगी।
हालांकि योगी सरकार ने पिछले दिनों पर्यटन बुकलेट से ताजमहल का नाम हटवा दिया था जिसपर काफी विवाद हुआ था लेकिन योगी का कहना है कि पर्यटन की दृष्टि से ताजनगरी का सौंदर्यीकरण उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का दायित्व है कि ताज देखने वाले पर्यटकों को सुविधा और सुरक्षा मुहैया करायी जाए।
वहीँ विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए विवादास्पद ब्यान पर सीएम योगी ने कहा कि ताजमहल भारत माता के सपूतों के खून-पसीने से बना है और पूरे विश्व में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में इसकी पहचान है इसलिए इसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बनाये रखना हमारे लिए जरूरी है।
योगी सरकार ताजमहल के अलावा कालिंजर किला, झांसी के लक्ष्मीबाई के किले और चुनार के किले के लिए भी योजनाएं बना रही है।