Home » शाह मार्किट में पार्किंग विवाद को लेकर दो ठेकेदार आये आमने-सामने

शाह मार्किट में पार्किंग विवाद को लेकर दो ठेकेदार आये आमने-सामने

by admin

आगरा। शाह मार्केट में पार्किंग विवाद को लेकर एक बार फिर दो ठेकेदार आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से काफी लोग इकट्ठे हो गए और आपस में खींचतान भी हुई। हालांकि शाह मार्केट के व्यापारियों की मध्यस्थता के चलते मामला हाथापाई तक नहीं पहुंचा लेकिन काफी देर तक दोनों ठेकेदार के बीच जमकर गर्मागर्मी हुई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। वही जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों ठेकेदारों को अपने साथ बातचीत के लिए ले आई।

जानकारी के मुताबिक शाह मार्केट का अभी हाल में ही पार्किंग का ठेका उठाया गया है। इस पार्किंग को लेकर दो ठेकेदार सौरभ गुप्ता और अतुल अवस्थी आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि यह विवाद रंगदारी मांगने को लेकर भी चला आ रहा है जिसमें बीते दिनों भी ठेकेदारों के बीच विवाद की खबरें आईं थी।

रंगदारी मांगने का आरोप

सौरभ ठेकेदार ने अतुल अवस्थी पर 50 हज़ार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। शाह मार्केट में खुलेआम हो रहे विवाद के बीच जब अतुल अवस्थी ने किसी भी तरह रंगदारी मांगने से इनकार किया तो सौरभ ठेकेदार का कहना था कि उसके पास फोन कॉल रिकॉर्ड के रूप में सबूत है।

पार्किंग में चल रहा है खेल

वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा जारी की गयी पार्किंग स्लिप पर बाइक के लिए 20 रुपये निर्धारित हैं। इसके बावजूद पार्किंग ठेकेदारों द्वारा 20 रुपये की पर्ची पर 10 रुपये खुलेआम लिए जा रहे हैं जो कि संदेहास्पद है। सोचने वाली बात है कि आखिर 20 रुपये की पर्ची पर 10 रुपये लेने के बावजूद पार्किंग ठेकेदारों कैसे फायदा हो रहा है जबकि उसे निगम को पैसा चुकाना है। जाहिर है कि इसमें कोई बड़ा खेल छिपा हुआ है जिसका फायदा सभी ठेकेदार उठाना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Comment