आगरा। थाना शमशाबाद इलाके के कस्बे में बीती रात भाजपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के कार्यालय पर तोड़फोड़ का मामला अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात को भाजपा नगर पंचायत के चेयरमैन के प्रत्याशी अवनीश कांत गुप्ता के कार्यालय और समाजवादी पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी लक्ष्मी राठौर के कार्यालय पर तोड़फोड़ हुई थी।
तोड़फोड़ के बाद दोनों पार्टियों के समर्थक भी आमने-सामने आए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेताओं की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एहतियातन तौर पर कस्बे में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बवाल के दूसरे दिन यानी शनिवार को शमशाबाद कस्बे में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन, पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर सहित पार्टी के बड़े नेता भी शामिल थे । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन ने सत्ता पक्ष पर जमकर आरोप लगाए।