Home » विदेशी युगल पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

विदेशी युगल पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

by admin

आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में विदेशी युगल से मारपीट और हमले के मामले में पांच आरोपियों को फतेहपुर सीकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बताते चलें कि यह मामला फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के तेरा जाट गांव का है। तेरा जाट गांव में स्विट्ज़रलैंड के प्रेमी युगल पर गांव के रहने वाले पांच युवकों ने जानलेवा हमला किया। न केवल विदेशी युगल के साथ गाली-गलौज मारपीट की गई बल्कि पत्थर और लाठी डंडों से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस घटना को आगरा पुलिस ने छुपाने का बेहद प्रयास किया था। मगर विदेश मंत्रालय से जुड़े इस मामले पर सुषमा स्वराज (विदेश मंत्री) और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आगरा पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में गिरफ्तारियां शुरू की गई।

गुरुवार की देर रात फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस ने विदेशी युवक पर हमले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। इन पांच आरोपियों में से तीन आरोपी नाबालिग और दो आरोपी बालिग़ है। विदेशी प्रेमी युगल पर जानलेवा हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार करने के बाद एडीजी अजय आनंद ने प्रेस वार्ता की और पूरा घटनाक्रम बताया। हालांकि इस प्रेस वार्ता में आरोपियों को पेश नहीं किया गया था।

प्रेसवार्ता में एडीजी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से भी बचते नजर आए। अजय आनंद ने साफ कर दिया है कि विदेशी युवक पर हमला और मारपीट का कोई वीडियो सामने नहीं आया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है। एडीजी अजय आनंद प्रेस वार्ता कर भले ही अपनी और पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपा रहे हों पर सच्चाई यह है कि विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान में आते ही इस मामले में आगरा पुलिस हरकत में आई थी और अब पुलिस अपनी वाहवाही लूट रही है।

Related Articles

Leave a Comment