Home » लड़की को भगाने के शक में परिजनों ने की युवक की जमकर धुनाई

लड़की को भगाने के शक में परिजनों ने की युवक की जमकर धुनाई

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र के नयापुरा गांव में एक युवती के घर से अचानक गायब होने के शक में युवती के परिजनों ने एक युवक को घर से बुलाकर जमकर धुनाई कर दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरा का है। इस गांव में रहने वाले महेश की पुत्री रानी की मंगलवार को कुंडा क्षेत्र में लगन सगाई जानी थी। मंगलवार तड़के 4 बजे रानी अपने परिजनों को चकमा देकर कहीं चली गई। काफी तलाश करने के बाद युवती नहीं मिली तो परिजनों का शक गांव के ही एक युवक पर गया। परिजनों ने उस युवक को घर से बुलाकर ले आए और बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे। अपने बेटे को बचाने आए पिता को भी डंडों से पीटना शुरु कर दिया। एक डेढ़ घंटे तक बेल्ट और डंडो से युवक को पीटा गया।

किसी ने 100 नंबर पर थाना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस्पेक्टर बी.आर. दीक्षित का कहना है कि लड़की के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं गायब युवती का कोई पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Leave a Comment