Home » रेलवे की सिक्योरिटी हुई हाईटेक, स्टेशन पर आने वाली हर गाड़ी की गतिविधि पर होगी नजर

रेलवे की सिक्योरिटी हुई हाईटेक, स्टेशन पर आने वाली हर गाड़ी की गतिविधि पर होगी नजर

by admin

आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेलवे विभाग की ओर से आरपीएफ के सिक्योरिटी सिस्टम को और भी हाईटेक बना दिया गया है। बुधवार को रेलवे विभाग की ओर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर बनी मस्जिद के पास अंडर स्कैनिंग व्हीकल सिस्टम लगाया गया है।

इस नई तकनीकी की सारी मशीन जमीन के अंदर होगी जो 4 से अधिक कैमरे से लैस होगी। इस नई तकनीक से कार की पूरी तरह से जांच पड़ताल हो जायेगी। बुधवार को अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम का शुभारम्भ डीआरएम रंजन यादव ने किया।

इस नई तकनीक लगाने के साथ ही इसके लिए कंप्यूटर से लेस बूथ बनाया गया है जहाँ आरपीएफ के जवान इस नई तकनीक से कार को पूरी तरह से स्कैन कर सकेंगे और कार में संदिग्ध वस्तुए होने पर उसका पता लगा जायेगा।

डीआरएम रंजन यादव ने बताया की इस नई तकनीक में आधा दर्जन कैमरे होंगे। 4 कैमरे सिस्टम में होंगे। एक कैमरा मस्जिद के पास जो ड्राईवर का फ़ोटो ले लेगा। इस नई तकनीक से गुजरने वाली कार का नंबर और उसके ड्राईवर का पूरा डाटा फीड होगा जो जरुरत पर एक क्लिक में मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment