मथुरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा 24 मार्च यानि शनिवार को ब्रज क्षेत्र में होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मथुरा आ रहे हैं जानकारी के मुताबिक दिनेश शर्मा सुबह 10:00 बजे लखनऊ से हेलीकॉप्टर के द्वारा गोवर्धन स्थित DAV कॉलेज पहुंचेंगे। जहां पर दिनेश शर्मा श्री यमुना कुञ्ज गोवर्धन में यमुना भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इसके बाद डिप्टी सीएम जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं वह यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन संबंधी समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में आयोजित टेक्निकल एंड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा लगभग 3 घंटे ब्रज क्षेत्र में रुकेंगे और सभी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिनेश शर्मा फराह से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।