मथुरा। बरसाना पुलिस ने धोखा देकर लूट करने वाले तीन टटलू बदमाशों शाहिद पुत्र साहून, फटीरा उर्फ फकीरा पुत्र दीनू, आसम पुत्र उन्नस को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनावरण करते समय बताया कि बीते मंगलवार को थाना गोवर्धन को सूचना मिली कि थाना गोवर्धन की तरफ से तीनों अभियुक्त एक सफेद रंग की अपाचे बाइक बिना न0 पर सवार होकर बरसाना की तरफ जा रहे हैं जिन्हें रुकवाने के लिए बताया गया लेकिन वो नहीं रुके। बदमाश होने के शक पर तो जरैला चौराहे पर उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह मय पुलिस फोर्स ने जीप से पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तीनों ही सड़क किनारे भागने के चक्कर में गिर गये। उन बदमाशों ने पुलिस पर फायर किये लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए घेरकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपियों से 2 तमंचे मय खोखा व एक छुरी बरामद हुयी।
पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बताया कि पूर्व में भी वे धोखेबाजी और लूट की घटनाएं कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।