Home » मारपीट का वीडियो वायरल खोलता पुलिस की कारगुजारी

मारपीट का वीडियो वायरल खोलता पुलिस की कारगुजारी

by pawan sharma

आगरा। बात 15 जुलाई की है जब एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के जोहरा बाग की रहने वाली वर्षा नाम की एक महिला के साथ क्षेत्र के कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जोहरा बाग की रहने वाली वर्षा ने इस पूरी घटना की शिकायत थाना एत्माद्दौला पुलिस से की पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा नहीं बल्कि एनसीआर में मामला दर्ज कर निपटा दिया। एनसीआर दर्ज होते ही आरोपियों को लाभ मिल गया और फिर आरोपी लगातार दबंगई करने लगे।

इसकी शिकायत पीड़िता वर्षा ने कई बार थाने के इंचार्ज, चौकी इंचार्ज से की। न जाने थाने पर न्याय के लिए कितने चक्कर काटे मगर एत्माद्दौला पुलिस का दिल नहीं पसीजा। आरोपी जब लगातार गाली-गलौज कर रहे थे। तब पीड़िता लगातार दरोगा नफीस से फोन पर संपर्क में थी मगर दरोगा ने आरोपी को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। जिसका प्रमाण है पीड़िता और दरोगा का ऑडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो में दरोगा नफीस साफ कह रहा है कि अब रात हो गई है। अब हम आरोपी को भी गिरफ्तार कर सकते है। इसके अलावा एत्माद्दौला थाने के इंचार्ज कमलेश सिंह से भी पीड़िता ने कई बार शिकायत की मगर इलाकाई पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

अब बात आती है मारपीट के प्रमाण की। वर्षा नाम की जिस महिला के साथ यह घटना हुई। 15 जुलाई को वर्षा के साथ मारपीट करने वालों ने न केवल मारपीट की बल्कि उसका वीडियो भी बनाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अकेली महिला को कुछ महिलाएं पकड़ती है। बाल पकड़कर मारपीट करती हैं। इतना ही नहीं मंगल नाम का एक युवक आता है और महिला के गाल पर थप्पड़ मारने के साथ उसके साथ छेड़खानी और मारपीट भी करता है।

ऐसे मामले में पुलिस को छेड़खानी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था जिससे आरोपियों को लाभ नहीं मिलता और मारपीट करने वाले लोगों को सबक मिलता। लेकिन पुलिस बड़ा मुकदमा लिखने की बजाए एनसीआर और शांति भंग में कार्यवाही कर देती है जिससे आरोपियों को लाभ मिल जाता है और लगातार पीड़ितों के खिलाफ दबंगई होती है।

पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा रहा है। अब पीड़िता पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगा रही है।

Related Articles

Leave a Comment