Home » पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां, एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार

पुलिस बदमाशों में मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां, एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा में शनिवार की देर रात थाना मलपुरा पुलिस को मलपुरा नहर के नजदीक बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। दोनों ओर से कई गोलियां भी चली। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि चार बदमाश भागने में सफल हो गए।

फरार बदमाशों की तलाशी के लिए कई घंटों तक पुलिस ने क्षेत्र में कॉन्बिंग भी की लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। वही घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने एस एन इमरजेंसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। वही भागे गए बदमाशों की धड़पकड़ भी की जा सकती है।

घायल अवस्था में बदमाश का इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और पुलिस पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Comment