आगरा में तमाम मुकदमों में नामजद हिंदूवादी नेता को रविवार को रकाबगंज पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश करके जेल भेज दिया है। आपको बताते चलें कि बजरंग दल से सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर पर जनपद आगरा के थाना रकाबगंज थाना कोतवाली थाना ताजगंज में कई मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा गोविंद पाराशर ने वीडियो वायरल कर के ताजमहल को तेजो महल भी बताया था। रकाबगंज में दशहरे के पर्व पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोविंद पाराशर ने फायरिंग की। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलट्टी चौराहे पर बजरंग दल और सुधीर बैंड के बीच हुई मारपीट में गोविंद पाराशर को नामजद किया गया। इसके अलावा एक मामले में भी गोविंद पाराशर थाना ताजगंज में नामजद था। ताजमहल को तेजो महल बताकर वीडियो वायरल करने वाले गोविंद पाराशर को रकाबगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और उसे जेल भेज दिया।
जेल जाते समय गोविंद पाराशर ने पुलिस पर आरोप लगाए और जेल के अंदर रिहा न् होने तक अनशन करने की बात कही। इस दौरान गोविंद पाराशर का दावा था कि ताजमहल तेजोमहल है। गोविंद पाराशर ने दावा किया है कि जब भी जेल से रिहा होगा तेजो महल पर प्रत्येक सोमवार को आरती की जाएगी। जेल जाते समय गोविंद पाराशर जब जेल के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर रहा था तो जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर को पूरा सम्मान दिया। जेल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हाथ मिलाकर सम्मान से हिंदूवादी को जेल के अंदर भेजा। अब जेल के अंदर गोविंद पाराशर अनशन पर रहने की बात कह रहा है। गोविंद पाराशर को जेल भेजते समय तीन थानों की पुलिस न्यायालय से जिला जेल लायी और उसे रविवार शाम को जेल भेज दिया गया।