Home » पुलिस को मिली सफलता, ताबड़तोड़ चोरियों पर लगेगी लगाम

पुलिस को मिली सफलता, ताबड़तोड़ चोरियों पर लगेगी लगाम

by admin

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर आखिरकार मलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। मलपुरा पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक शातिर चोर जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है तो वहीं कादिर मलपुरा थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों एक साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

पिछले दिनों मलपुरा थाना क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ चोरियां हुई थी और इन सभी चोरियों के पीछे इन दोनों शातिर का ही हाथ था। मलपुरा पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों से चोरी का माल भी बरामद किया है साथ ही दोनों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान सीओ अछनेरा ने दी।

सीओ अछनेरा ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास है। इससे पहले एक अभियुक्त जो फीरोजाबाद निवासी है उस पर फिरोजाबाद में कई मुकदमे दर्ज है जिसमे यह वांछित चल रहा है तो वहीं दूसरे कादिर का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है अभी तक इन्होंने कई चोरियों का खुलासा कर दिया है लेकिन अभी और भी खुलासे होने बाकी है।

Related Articles

Leave a Comment