फतेहाबाद। 31 दिसंबर 2017 को फतेहाबाद के घाट पूरा क्षेत्र में शीतग्रह से निकली अमोनिया गैस से क्षेत्र की हजारों बीघा फसल खराब हो गई थी जिसका शीत गृह स्वामी ने अभी तक पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिया है। जिससे किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में पीड़ित किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी फतेहाबाद एन के सिंह से मुलाकात की।
पीड़ित किसानों ने उप जिलाधिकारी को सारी घटना और प्रशासन की रिपोर्ट से अवगत कराया। इस दौरान पीड़ित किसानो ने खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस मुलाकत के दौरान डीएचयू अनीता सिंह और जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश सिंह भी मौजूद रहे।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना था कि फसल के नष्ट होने के बाद शीतग्रह स्वामी एवं किसानों के बीच बातचीत को लेकर तत्कालीन उप जिला अधिकारी के समक्ष समझौता हो गया था और सात चेक उप जिलाधिकारी कार्यालय में शीतगृह स्वामी ने जमा कराए थे। अब मुआवजा देने का समय आया है तो शीतग्रह स्वामी मुकर रहा है और उपजिलाधिकारी कार्यालय भी अब सभी चेक को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने साफ़ कहा कि यदि 6 दिन के अंदर पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान राजवीर लवानियां, पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, माता प्रसाद, जितेंद्र सिंह अादि मौजूद रहे।