Home » नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

by admin

आगरा। नगर निकाय और मेयर पद के चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, पूर्व शहर और जिला अध्यक्षों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव पर अपने अपने विचार रखे और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सुझाव भी दिए। लोगों का कहना था कि हर बार निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के चयन में सिर्फ पैसे वालों को तबज्जो दी जाती है जिससे पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रूठ जाता है और पार्टी को नुकसान होता है।

बैठक में सभी के सुझावों को लेने के बाद निर्णय लिया गया कि हर दावेदार की पृष्ठभूमि देखकर ही इस बार पार्षदों के प्रत्याशी को टिकट दी जायेगी। वहीँ मेयर पद के लिए तीन समाज से तीन दावेदारों के नाम पर सहमति बनी है जिन्हें हाईकमान को सौंपे जायेंगे। मेयर पद की दौड़ में शामिल अरविन्द दोनेरिया का कहना है कि अगर हाईकमान भरोसा करता है तो लड़ूंगा। वही मुरारी लाल गोयल का कहना कि शहर की जनता 28 सालों से भाजपा को देख रही है और उनका पतन शुरू हो गया है। कांग्रेस हाई कमान ने भरोसा जताया तो मजबूती से चुनाव लडूंगा।

बाइट – हाजी अबरार हुसैन (शहर अध्यक्ष)
मुरारी लाल गोयल

Related Articles

Leave a Comment