आगरा। पर्यावरण को को संरक्षित करने और पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित करने के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो आदेश आया था उसे संबंधित विभाग तो अमलीजामा पहना ही रहे हैं साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। पॉलिथीन का उपयोग ना करने का संदेश अब धार्मिक मंचो से भी दिया जा रहा है। ऐसा ही कुछ आगरा ग्वालियर मार्ग रोहता स्थित पी एस गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान देखने को मिला।
कथावाचक रूद्रगिरि जी महाराज ने पहले भक्तो को सुदामा चरित्र, कृष्ण जन्म की बाल लीलाओं के साथ में शेष नाग की कथा का वर्णन किया तो वहीं द्वापर के अवतारी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर कथा का रसपान कर रहे श्रोतागण नाचते झूमते नजर आ रहे थे। कथा विश्राम के बाद रुद्रगिरी महाराज ने भक्तों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया, साथ ही भक्तों को पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का संकल्प भी दिलाया।
इस दौरान समाजसेवी जितेन चौहान भी पहुंचे थे। जिन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि अगर धार्मिक आयोजनों के मंच से पर्यावरण को संरक्षण करने और पॉलिथीन का उपयोग ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा तो हर व्यक्ति इस संकल्प को जीवन में धारण करेगा।
कथा के दौरान रूद्र गिरि महाराज ने भक्तों को पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों की भी जानकारी दी उनका कहना था कि पॉलिथीन किसी भी तरह से नष्ट नहीं होती और सबसे ज्यादा नुकसान गौमाता को होता है क्योंकि कुछ खाने के दौरान गौ माता पॉलिथीन को भी निगल लेती हैं।
इस मौके पर बृजभूमि स्वच्छता अभियान फाउंडेशन सत्यमेव जयते के डायरेक्टर अश्विनी चौधरी, नवल चौधरी, संतोष चौधरी, रामकिशन शर्मा और हरिओम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।