Home » दो दिन बाद थी शादी, चली गई जान, जानिये कैसे

दो दिन बाद थी शादी, चली गई जान, जानिये कैसे

by admin

आगरा। एत्मादपुर के बरहन रेलवे स्टेशन को पुल से न होकर नीचे होकर जाना इतना महंगा पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। 2 दिन बाद युवक की शादी थी।

दरअसल बरहन रेलवे स्टेशन पर करने पर जल्दबाजी के चक्कर में ओवरब्रिज का प्रयोग न करके थाना बरहन के गांव गड़ी भंडार निवासी करीब 30 बर्षीय अतुल पुत्र तेजपाल जादौन ट्रैक को पैदल ही नीचे से पार करने लगा। साथ में वह फोन से बात भी करता जा रहा था जिससे कानपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस उसके पास आ गई और उसे पता नहीं चला। जब तक उसे भनक लगती कि गाड़ी उसके पास आ गई है। तब तक एक जोरदार टक्कर के बाद उसके शव के चिथड़े उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक की 2 दिन बाद शादी थी जिसके लिए हलवाई को बुलाने के लिए बरहन में आया था। युवक कंपटीशन की तैयारी बरहन के कैरियर पॉइंट क्लासेज से ही कर रहा था।

एत्मादपुर के बरहन से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment