आगरा। एत्मादपुर के छलेसर इलाके में उस समय अफरा तफरी और भगदड़ देखी गई ।
जब छलेसर में स्थित एक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा । मामला बीती रात का है ।
ग्रामीणों की अगर बात मानी जाए तो बीती रात को छलेसर में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और इस आग में देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया।
आग इतनी भयंकर थी। कि दूर-दूर तक धुंए के गुबार और आग की लपटों को देखा जा सकता था।
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई । ट्रांसफार्मर के पास में एक परचूनी की दुकान भी स्थिति थी।
योगेश नाम के व्यक्ति की परचून की दुकान को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। जब तक ग्रामीण भीषण आग पर काबू पाते तब तक आग ने दुकान को जलाकर खाक कर दिया।
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई । मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग से घंटो तक क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही । एत्मादपुर के छलेसर में ट्रांसफार्मर में भीषण आग का यह मामला बीती रात का है।