आगरा। मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दो पक्षों के अंदर मारपीट शुरू हो गई।
दरअसल यह मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र के आगरा फोर्ट पुलिस चौकी इलाके का है। बताया जाता है कि मारपीट करने वाले दोनों पक्षों में एक पक्ष ऑटो चालक तो दूसरा पक्ष राहगीर था। विवाद की वजह भी बताई जा रही है कि ऑटो चालक का पहिया राहगीर के पैर पर चढ़ गया। जिसके चलते राहगीर ने ऑटो चालक को टोका।
ऑटो चालक की ओर से भी गाली गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पहले गाली गलौज वाद विवाद और फिर नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। पुलिस चौकी के सामने सड़क पर संग्राम हुआ।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में बना लिया। जो पूरे शहर में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और लात-घूसे भी दिखाए जा रहे हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है। जब आगरा फोर्ट पुलिस चौकी पर ऐसा विवाद हुआ हो। यहां आए दिन ऑटो चालको राहगीरों के बीच मारपीट के नजारे आम बात है जो आए दिन देखने को मिलते हैं।