आगरा। नगर निगम में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब एक पार्षद ने चीफ इंजीनियर के सामने निगम से संबंधित सरकारी फाइलों को फाड़कर हवा में फेंक दिया। बताया जाता है कि चीफ इंजीनियर तरुण शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए उक्त पार्षद की विकास कार्यों से संबंधित फाइलों को रोक लिया था। जिससे गुस्साए भाजपा पार्षद की चीफ इंजीनियर से हॉट टॉक हो गई और उनके सामने ही कई फाइलों को फाड़ कर जमीन पर फेंक दिया।
बताते चलें कि पार्षद अमित दिवाकर ने हरीपर्वत जोन के अंतर्गत दुर्गा नगर क्षेत्र में लगभग 10 लाख रुपए के विकास कार्य को लेकर चीफ इंजीनियर तरुण शर्मा के सामने अपनी पत्रावली पेश की थी। लेकिन चीफ इंजीनिअर ने पार्षद के विकास कार्यों का बजट निर्धारित बजट से ज्यादा बताते हुए उसकी फ़ाइल रोक ली। इसी बात पर पार्षद ख़फा हो गया।
चीफ इंजीनियर तरुण शर्मा के मुताबिक़ पहले पार्षद ने उनके साथ बदतमीजी से बात की उसके बाद गुस्से में वहां रखी सरकारी फ़ाइल और कागजों को फाड़कर जमीन पर फेंक दिया। मौके पर और भी कई पार्षद मौजूद थे जिनके सामने यह पूरा वाकया हुआ। बहरहाल चीफ इंजिनीयर ने अब नगर आयुक्त और महापौर को शिकायती पत्र लिख पार्षद के ख़िलाफ़ कार्यवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि सरकारी फ़ाइल को फाड़ने पर पार्षद के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाई होती है।