Home » ग्रामीण क्षेत्रों में अगर तालाब खुदाई का होता काम तो न होते बढ़ जैसे हालात

ग्रामीण क्षेत्रों में अगर तालाब खुदाई का होता काम तो न होते बढ़ जैसे हालात

by pawan sharma

फतेहाबाद। लगातार हो रही बारिश सेे फतेहाबाद के कुछ इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।

फतेहाबाद के मोहल्ला बाग कॉलौनी, न्यू हनुमान नगर एवं कस्बे से लगे ग्राम पंचात गढ़ी उदयराज के गांव पीतावाली में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव की पोखरें बरसात के पानी से लबालब है और अब बरसात का पानी घरों में घुसने लगा है। इस जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए है तो वहीं जो जहाँ था वहीं ठहर गया है। क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति बनने और जलनिकासी न होने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं। इस समस्या से निपटने के प्रयास शुरु कर दिए है।

जलभराव से पीड़ित लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर प्रशासन ने इस बार समय रहते हुए तालाबों की खुदाई कराई होती तो आज लोगों को जलभराव की समस्या जूझना नहीं पड़ता।

उपजिलाधिकारी फतेहाबाद का कहना था कि इन क्षेत्रो में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही कार्य योजना बनाई जायेगी और लोगों को राहत देने के लिए पानी निकलने की व्यस्था की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment