Home » गिर्राज महाराज की परिक्रमा में शहरवासी करेंगे शिरकत

गिर्राज महाराज की परिक्रमा में शहरवासी करेंगे शिरकत

by pawan sharma

आगरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा रानी सेवा मंडल की ओर से गोवर्धन महाराज की विशाल परिक्रमा और छप्पन भोग का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसको लेकर समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया साथ ही पत्रकारों को इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी भी दी।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस धार्मिक परिक्रमा में आगरा से करीब 500 भक्तगण भाग लेंगे। यह परिक्रमा 13 दिसंबर को मानसी गंगा की जल धारा से शुरू होगी जो गिर्राज महाराज के मंदिर पर समाप्त होंगी। 14 दिसंबर को गोवर्धन स्थित मां लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विशाल व भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा और भजन संध्या भी होगी।

समिति के मीडिया प्रभारी अविनाश राणा ने बताया कि संस्था का यह आठवां प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था धार्मिक कार्यक्रमों से आम जनमानस को जोड़ना चाहती है जिससे हर व्यक्ति के अंदर धार्मिक भावना बनी रहे।

Related Articles

Leave a Comment