आगरा। थाना कागारौल क्षेत्र में देर रात एक वैगन आर कर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए।मृतक आपस मे जीजा साले बताए जा रहे हैं।एक मृतक की दूसरे की बहन से शादी होने वाली थी।सभी मंसुखगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
जानकारी के अनुसार आगरा के निवासी नीरज, बॉबी, शुभम और एक अन्य मंगलवार को देवोत्थान के दिन एक शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान मनसुख गढ़ गए थे।देर रात वापसी के समय तेज गति से चल रही वैगन आर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि आगे बैठे नीरज और एक अन्य की तत्काल मौत हो गयी और शेष तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को एसएन इमरजेंसी लाया गया है और मृतको को पीएम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी के परिवार से कोई नही पहुंचा है।
घटना के बाद दो पड़ोसी जरूर अस्पताल पहुंचे हैं। पड़ोसी राजगोपाल ने बताया कि नीरज की अभी शादी होने वाली थी और उसका होने वाला साला भी उसके साथ ही था। हादसे में दोनो की मौत हो गयी है और तीन पड़ोसी घायल हो गए हैं।