आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के देवगढ़ में बीते देर रात व्यवसाई की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बीती रात्रि कपड़ा व्यवसाई (55) भूरी सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
आगरा जनपद के निबोहरा थाना क्षेत्र के नाथूपुरा का रहने वाला भूरी सिंह पुत्र छोटेलाल रोज की तरह फतेहाबाद से अपनी दुकान बंद कर आ रहा था। बीती देर रात उसका किसी अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।
सुबह आवश्यक कार्य के लिए खेत पर गये लोगों ने शव देखा और रोड के किनारे शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज सुबह इस हत्या के बाद लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है और जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है।