आगरा। एम.जी. रोड पर राजा मंडी चौराहे से पहले आगरा कॉलेज खेल मैदान के सामने लाल कलर की इंडिका विस्टा कार सेंट जोन्स चौराहे से राजा मंडी की ओर जा रही थी। इस इंडिका विस्टा कार में 2 लोग सवार थे। बताया जाता है कि इंडिया विस्टा कर में म्यूजिक सिस्टम चल रहा था और कार सवार दोनों लोग म्यूजिक सुन रहे थे तभी कार के पिछले हिस्से के स्पीकर से अचानक चिंगारी उठी और तार जलने की बदबू आने लगी। कार सवार लोग कुछ समझ पाते और पीछे मुड़कर देखते उससे पहले ही कार के पिछले हिस्से में स्पीकर सिस्टम से उठी चिंगारी में भयंकर आग का रुप ले लिया और इंडिका विस्टा कार धू धू कर जलने लगी। कार के अंदर सवार दोनों लोगों के हाथ पांव फूल गए। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई।
आनन फानन में कार सवार लोग कार का शीशा तोड़कर बाहर आए और अपनी जैसे-तैसे जान बचाई। क्षेत्रीय लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद सड़क पर दौड़ती इंडिका विस्टा कार की आग पर दमकल विभाग ने काबू पाया। कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं। प्रारंभिक तौर पर कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। अब दमकल विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।