मथुरा। पिछले कई वर्षों से अपहरण के मुकदमे में फरार चल रही आरोपी महिला निशा चौहान उर्फ रिचा चौहान पत्नी रमाकांत को थाना महावन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह चिंताहरण मंदिर के पास सड़क के किनारे से वांछित निशा चौहान को गिरफ्तार किया है जो मंदिर के पास खड़ी लड़कियों को लोभ लालच देकर फ़ंसाने का कार्य कर रही थी। निशा चौहान की गिरफ्तारी से क्षेत्रीय पुलिस ने राहत की सांस ली है। निशा चौहान पिछले कई सालों से एक अपहरण के मुकदमे में फरार चल रही थी।
एक प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस के अलाधिकरियों ने बताया कि निशा चौहान पिछले चार साल से फरार है जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। निशा चौहान पर 22 वर्षीय निशा शर्मा का अपहरण का मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा निशा शर्मा के पिता ने लिखाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निशा चौहान लड़कियों को बहला फुसला कर उनका अपहरण का काम करती है जिसमे उसका पति भी साथ देता है। पुलिस ने निशा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।