मथुरा। बुधवार को मथुरा में मोहनपुरा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली से 8 साल के बच्चे की हुई मौत के मामले में आई जी आगरा रेंज ने 4 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। आईजी ने बताया कि यह कार्यवाही फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लगने और घायल हो जाने के बाद बच्चे को इलाज उपलब्ध ना कराने के चलते की गई है।
आईजी आगरा रेंज ने बताया कि मथुरा के मोहनपुरा क्षेत्र में चीता पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चल रही थी वहीं पास में घर के बाहर अमरनाथ का 8 साल का बेटा माधव खेल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली माधव के आकर लगी, जिससे माधव वहीँ घायल होकर गिर पड़ा। परिजनों और पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस पुलिस ने उस घायल बच्चे और कुछ लोगों को अपने गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए ले गए लेकिन कुछ दूर ले जाने के बाद पुलिस ने सभी को अपनी गाड़ी से उतार दिया। जिस कारण बच्चे को इलाज ना मिल सका और इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया।
आईजी के मुताबिक इस घटना को शासन स्तर से संज्ञान में लिया गया जिसके बाद हुई कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक सौरव शर्मा और दो सिपाही उधम सिंह, सुभाष को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही आईजी रेंज ने जिला प्रशासन से इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के लिए अनुरोध किया है।