Home » अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस पार्टी ने घोषित की तारीख़

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस पार्टी ने घोषित की तारीख़

by pawan sharma

आगरा। एक तरफ हिंदूवादी संगठन राममंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो वहीं समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने राम मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा करके राजनैतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। समान अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने राम मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा करते हुए एलान किया कि पहली ईट 16 नवंबर 2018 को रखी जायेगी और इस दिन से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जायेगा।

पिछले दिनों राममंदिर जन्म भूमि के निरीक्षण के लिए समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा पर निकले हुए थे। इस यात्रा के दौरान समान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष ने रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कुलदीप शर्मा की ओर से की गयी घोषणा का पूरा समर्थन किया। इस घोषणा के बाद समान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पत्रकारों से रूबरू हुए।

पत्रकार वार्ता के  दौरान समान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उनका कहना था कि मोदी सरकार ने चुनाव के समय राम मंदिर निर्माण की बात कही है। उनका कहना था कि मोदी सरकार ने 100 करोड़ की जनता को धोखा दिया है। सरकार बने हुए 4 साल बीत गए लेकिन राम मंदिर के नाम से एक भी ईट नहीं लगी। समान अधिकार पार्टी ने राम मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर दी है। अब राम मंदिर बन कर ही रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment