मथुरा। अंतरराज्यीय वाहन चोरों पर शिकंजा कसने में मथुरा पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर शेरगढ थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर दो अंतर्राज्जीय वाहन चोर जो फरार चल रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी के कई वाहन और नगदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से दो वाहन चोरों की सूचना मिली थी जिस पर थाना शेरगढ पुलिस एवं स्वाट टीम ने अगरयाला मोड़ पर घेराबन्दी कर दोनों वाहन चोर पवन पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ़ मथुरा और राजेश पुत्र रामशरण निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ़ मथुरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों चोरों के घरों पर खडी 6 चोरी की मोटरसाइकिल व एक वैगनआर कार बरामद हुई ।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शाम को फरीदाबाद, मथुरा के लिये जाते है और रात्रि में जो मोटरसाइकिल खडी दिख जाती है उसको ताला तोडकर चोरी कर लेते थे और मोटरसाइकलों को बेच देते थे।