आगरा। शिवाजी मार्केट एसोशिएशन का चुनाव सर्व सम्मति के साथ संपन्न हो गया। इस चुनाव में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और पूर्व अध्यक्ष ने भाग लिया। चुनाव के दौरान पूर्व अध्यक्ष श्याम भोजवानी द्वारा नये अध्यक्ष के लिए पंकज सचदेवा का नाम प्रस्तावित किया। इस नाम पर किसी ने भी विरोध नहीं किया और सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष के रूप में पंकज सचदेवा के नाम की घोषणा की गयी।
युवा व्यवसाई पंकज सचदेवा के अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का भी ऐलान कर दिया गया जिससे एसोसिएशन अपना कार्य शुरु कर सके। इस चुनाव के दौरान शिवजी मार्केट के सभी व्यापारियो ने एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पंकज सचदेवा का जोरदार स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने अपनी प्राथमिकताओं को भी सभी के सामने रखा। उनका कहना था कि व्यापारियों की हर समस्या के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी लेकिन उनकी प्राथमिकता शिवजी मार्केट में होने वाला जलभराव है। इससे निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या के निस्तारण की मांग की जायेगी क्योकि जलभराव से व्यापारियों का लाखों रूपए का नुकसान हो जाता है।