मथुरा। पिछले दिनों थाना हाई वे क्षेत्र के राधपुरम स्टेट में महिला चिकित्सक खुश्बू अग्रवाल की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चिकित्सक खुशबु की हत्या करने वाले रविन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला टोटा थाना मगोर्रा मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले रविन्द्र के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस खुलासे के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। सीसीटीवी फुटेज की मदद के साथ सर्विलांस और स्वाट टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है । पुलिस अधिकारियों का कहना था कि सीसीटीवी की फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगा जिसकी जांच पड़ताल में रविन्द्र का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम ने कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने बताया कि पत्नी की दो लाख रूपए की डिमांड को पूरा करने के लिए नशे की हालात में रविन्द्र ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी रविन्द्र ने बताया कि काफी दिनों से पत्नी अपनी बहन के घर रह रही थी और घर वापस आने के लिए दो लाख रूपए की होने की डिमांड रखी। रविन्द्र का कहना था कि पहले उसने शराब पी और फिर 20 रुपये का चाकू खरीद कर लूट की फ़िराक में निकल गया।
आरोपी रविन्द्र ने बताया कि मौका देखकर वो राधापुरम स्टेट में घुस गया और महिला चिकित्सक का घर खुला देखकर लूट के उद्देश्य से घुस गया। महिला चिकित्सक ने घर में लूट करने से रोका और शोर मचाने की कोशिश की तो गला रेतकर महिला चिकित्सक की हत्या कर दी।