आगरा। पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच आवास विकास के मकान पर प्रकृति का कहर देखने को मिला है। इस मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान के चारों ओर दरारें आ गई हैं तो वहीं अंदर का सारा फर्श भी उखड़ गया है। ग्राउंड फ्लोर पर बनी स्टेशनरी की दुकान के साथ घर में रखा हुआ सारा सामान भी जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि जिस दिन यह प्राकृतिक आपदा हुई उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। नहीं तो किसी जनहानि से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
इस घटना से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। इस घटना की जानकारी होते ही भाजपा के नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंच गए। पीड़ित परिवार को इसकी क्षतिपूर्ति कराने के लिए भाजपा नेताओं ने इस प्राकृतिक आपदा से सदर तहसीलदार रजनीश मिश्र को रूबरू करा दिया है जिससे प्रशासन अपनी कार्रवाई को अंजाम दे सके।
मामला आवास विकास कॉलोनी की सेक्टर 12 डी के मकान नंबर 504 का है। इस मकान में ममता मिश्रा अपने परिवार के साथ रहती हैं। ममता मिश्रा अपने परिवार के साथ दिल्ली एक शादी समारोह में शिरकत करने का ही हुई थी तभी 16 तारीख को सुबह पड़ोसी ने घर पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना दी। परिवार जब घर लौटा तो घर देख पैरों तले जमीन खिसक गयी। घर पर बनी स्टेशनरी की दुकान में रखा सारा सामान और मशीने जलकर गयी थी। दूसरी मंजिल पर बने कमरों में बिजली के सभी उपकरणों के साथ बेड अलमारी जलकर राख हो गए।
परिवार फिलहाल पीड़ित परिवार काफी परेशान है और उसे प्रशासन से मदद की दरकार है। लेकिन देखना होगा इस सरकार से उसे कब तक उचित मुआवजा मिल पाएगा।